logo

AIMIM के 125 से ज्यादा उम्मीदवार जनता के वोट से जीते ...

अपनी ही पार्टी से गद्दारी करके सत्ता की कुर्सी पाने वाले एकनाथ शिंदे आज देशभक्ति का ज्ञान बाँट रहे हैं।
AIMIM के 125 से ज़्यादा उम्मीदवार जनता के वोट से जीत गए तो शिंदे जी को “देश खतरे में” नज़र आने लगा।
सवाल ये है कि लोकतंत्र में चुने गए प्रतिनिधि खतरा हैं
या फिर कुर्सी बचाने के लिए की गई गद्दारी?
जो आदमी अपनी पार्टी और विचारधारा के साथ खड़ा नहीं रह सका,
वो आज जनता के फैसले पर उंगली उठा रहा है।
देश को खतरा वोट से नहीं,
खतरा उन नेताओं से है जो सत्ता के लिए सिद्धांत बदल लेते हैं।

0
654 views