logo

रांची: झारखण्ड बन्द फ्लॉप साबित हुआ।।

रांची: पिछले दिनों 7 जनवरी 2026 को छुट्टी में हुए आदिवासी अगुवा सोम मुंडा अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके पुलिस की गिरफ्तारी में असफलता के विरोध में विभिन्न आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा 17 जनवरी 2026 को संपूर्ण झारखंड बन्द का ऐलान किया गया था, प्रशासन के द्वारा शहर के प्रत्येक चौक चौराहा पर पुलिस की शक्ति के करण शहरी क्षेत्र में खासकर बंदी बे असर दिखाई दिया प्रत्येक दिनों की तरह लोग अपने कार्य के लिए निकले और शहर के प्रत्येक चौक चौराहा प्रत्येक दिनों की तरह पूरी हलचल दिखाई दिया सभी दुकानें लगभग खुली दिखाई दिया बिल्कुल आम दिनों की तरह सभी दुकान प्रतिष्ठान खुले दिखाई दिए रिपोर्टिंग 1:30 बजे और अरगोड़ा बायपास रोड की है जिसमें बंदी का कोई असर नहीं दिया।
रिपोर्टिंग
ब्रजेश गोप

0
351 views