
16 किलोमीटर तिरंगा फैलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड
नौगढ़ (सिद्धार्थनगर)। विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक नौगढ़ स्थित सिंघेस्वरी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना तथा 16 किलोमीटर लंबा तिरंगा फैलाकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी पर चर्चा करना रहा।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति के केंद्रीय संयोजक श्री रघुबंश हिन्दू जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए 21 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, जिससे आयोजन को व्यवस्थित एवं ऐतिहासिक बनाया जा सके।इस कार्यक्रम की मानव शृंखला मेँ 20 हजार से ऊपर लोग सामिल होंगे | गाँव गाँव जनजागरण अभियान चलाया जाएगा |
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सिद्धार्थनगर में 15 किलोमीटर 100 मीटर लंबा तिरंगा फैलाकर पाँचवाँ विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। उससे पहले गोरखपुर में 13 किलोमीटर लंबा तिरंगा फैलाकर भी विश्व रिकॉर्ड कायम किया जा चुका है। आगामी 16 किलोमीटर का तिरंगा कार्यक्रम 23 मार्च को अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को समर्पित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता सिंघेस्वरी मंदिर के महंथ श्री दिब्यांशु जी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की आन-बान-शान का प्रतीक है और इस प्रकार के आयोजनों से राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलती है।
बैठक में दिलीप सोनी, राजन चौबे ,शारदा पंडित ,मनोज यादव,दिनेश कुमार,मुरली,रोहन,सुग्रीव, सहित समिति के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Journalist-Ramchaudhary
Subdistrict reporters
Mob.6390726917