logo

अमरोहा में घने कोहरे ने मचाई तबाही, NH-9 पर 18 वाहनों की भीषण टक्कर, 10 से अधिक घायल

अमरोहा में घने कोहरे ने मचाई तबाही, NH-9 पर 18 वाहनों की भीषण टक्कर, 10 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शनिवार सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। जीरो विजिबिलिटी के कारण नेशनल हाईवे-9 पर एक के बाद एक 18 वाहन आपस में टकरा गए। यह हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं और देखते ही देखते 18 वाहनों की चेन एक्सीडेंट हो गई। हादसे में कार, बस, ट्रक और अन्य छोटे वाहन शामिल बताए जा रहे हैं।
इस दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के कारण नेशनल हाईवे-9 पर कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक को धीरे-धीरे बहाल कराया। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, धीमी गति रखें और फॉग लाइट का प्रयोग जरूर करें।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना में किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं हुई।

3
504 views