घने कोहरे की वजह से एक साइकिल सवार को बचाने में मैजिक व मदरसे कि बस पलटी
ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर
घने कोहरे की चपेट में आने से एक मैजिक व एक मदरसे की बस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी।।
मदरसे की बस में सवार थे 38 के लगभग स्कूली बच्चे।।
18 मदरसे के बच्चों को आई चोटे,जिसमें इलाज के बाद 6 बच्चे मेडिकल कॉलेज में रेफर।।
मौके पर एसडीएम विवेकानंद मिश्रा व सीएमओ डॉक्टर रजत कुमार चौरसिया ने जाना घायलों की हालत।।
थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव की टीम राहत बचाव में लगी।।
ढेबरुआ के नेशनल हाइवे पर मदरहिया गावं के पास हुई घटना।।