logo

थाना जरीफनगर | मोहसिन व समीर गिरफ्तार, जानलेवा हमले में प्रयुक्त चाकू-छुरी बरामद

थाना जरीफनगर | मोहसिन व समीर गिरफ्तार, जानलेवा हमले में प्रयुक्त चाकू-छुरी बरामद
बदायूं पुलिस के अनुसार, दिनांक 15.01.2026 को थाना जरीफनगर पुलिस ने मु0अ0सं0 010/2026 धारा 126(2)/109(1)/115(2)/118(1) बीएनएस से संबंधित जानलेवा हमले के मामले में वांछित अभियुक्त मोहसिन व समीर पुत्रगण मोहम्मद नबी निवासी कस्बा दहगवाँ, थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को मुखबिर की सूचना पर दहगवाँ-बागवाला मार्ग स्थित कृषि फार्म हाउस तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू व एक छुरी बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।

#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
0 views