logo

सब्जी मंडी में कार की टक्कर से युवक घायल, पुलिस से की गई शिकायत


जालौन। नगर के मुख्य बाजार स्थित गिरराज मिष्ठान की दुकान पर जाते समय एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना में घायल युवक की पहचान अंकित गुप्ता के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल के भाई ऋषभ गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि कार चालक ने तेज व लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए अंकित गुप्ता को टक्कर मार दी, जिससे उसे चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।..

7
889 views