
Moradabad Aima Media: इंस्टाग्राम से युवती से दोस्ती...शादी का वादा कर गंदी हरकत, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल
मुरादाबाद के मझोला के रहने वाले युवक ने युवती से इंस्टाग्राम से दोस्ती की। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और वीडियो बना लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने एक युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर ली। आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और वीडियो बना लिया। इस वीडियो के जरिए आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल किया। इसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। शिकायत करने पर आरोपी के पिता ने पीड़िता और उसकी मां और बहन को धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने मझोला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मार्च 2022 में मझोला थाना क्षेत्र के मझोली चौराहा निवासी शुभम कुमार से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी जान पहचान हो गई थी।
एक दिन आरोपी ने उसे अपने घर मझोला क्षेत्र में ले गया और उसे कोल्ड डि्रंक पिला दी। जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया है। आरोपी ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह उसे ही शादी करेगा।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के पिता धर्मेंद्र ने उसकी मां, बहन और उससे कहा कि शुभम की शादी किसी दूसरी युवती से हो रही है अगर शादी करना चाहते तो कार और पांच लाख रुपये देने होंगे।
पीड़िता के परिवार ने विरोध किया तो आरोपी शुभम के पिता धर्मेंद्र ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।