हर्ष विहार में स्वच्छता की पहल: निगम पार्षद पूनम निर्मल ने संभाली कमान, शुरू हुआ व्यापक नाला सफाई अभियान।
पूनम निर्मल जी के इन अथक प्रयासों की जनता काफी सराहना कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि का खुद जमीन पर उतरकर काम करवाना प्रशासन की जवाबदेही को सुनिश्चित करता है। पार्षद ने आश्वासन दिया है कि सफाई का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि वार्ड का कोना-कोना स्वच्छ नहीं हो जाता।