logo

“पपहरनी मेला से लौटते समय बड़ा हादसा | मासूम बच्ची के सिर में चोट, महिला घायल | धोरैया बांका”

बांका (बिहार):
आस्था और भक्ति के साथ मंदार हिल स्थित पपहरनी मेला में दर्शन करने गए एक ही परिवार की खुशियाँ लौटते समय सड़क हादसे में गम में बदल गईं। बांका जिला के बोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदार हिल पर्वत से मेला देखकर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तारागढ़ गांव निवासी रामप्रवेश पासवान अपनी पत्नी अर्चना कुमारी (उम्र 25 वर्ष), चार वर्षीय मासूम बेटी मारुति कुमारी, अपने भाई तथा गोद में छोटे बच्चे के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में कुल पांच लोग बाइक पर सवार थे, जिनमें से दो लोग घायल हो गए। घायल अर्चना कुमारी के चेहरे पर खरोंच व छिलने की चोटें आई हैं, जबकि चार वर्षीय मासूम मारुति कुमारी के सिर में चोट लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को धोरैया प्रखंड स्थित धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली दूसरी मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे, जो सभी पपहरनी मेला देखकर लौट रहे थे। इन युवकों के नाम अंकुश कुमार, पवन कुमार, सहिमंद सहित चार युवक बताए गए हैं, जो अलग-अलग गांवों—जैसे कना, चकमोथरा, सैनचक आदि—के निवासी हैं। गनीमत रही कि दूसरी बाइक पर सवार चारों युवकों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।
इस हादसे ने एक बार फिर धार्मिक मेलों के दौरान बढ़ती भीड़ और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मेला अवधि में यातायात व्यवस्था और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी
बांका, बिहार
जय हिंद 🇮🇳 | जय भारत 🇮🇳

23
672 views