logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..* *17 - जनवरी - शनिवार*

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
*17 - जनवरी - शनिवार*
==============================
*1* सुशासन के एजेंडा को दिया आशीर्वाद, महाराष्ट्र का धन्यवाद; निकाय चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी

*2* मुंबई में ठाकरे ब्रदर्स को हराया, पुणे-पिंपरी में पवार 'पॉवर' को मात... निकाय चुनावों में BJP ने रचा इतिहास

*3* पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के विजन के साथ लड़े, महाराष्ट्र में बड़ी जीत पर फडणवीस

*4* ठाकरे बंधुओं की एकता नहीं आई काम, सबसे अमीर महानगरपालिका पर महायुति का कब्जा, महाराष्ट्र की सियासत के 'धुरंधर' बने देवेंद्र फडणवीस... मुंबई का किला भेद BJP को दिलाई 'महाविजय'

*5* महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव : 29 में से 23 महानगरपालिकाओं में लहराया भगवा, मुंबई में ठाकरे की बादशाहत खत्म

*6* पीएम आज पहली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी; पीएम पहले प. बंगाल, फिर असम जाएंगे

*7* ईरान में जारी हिंसा के बीच भारतीय नागरिक दिल्ली लौटे, भारत सरकार का धन्यवाद किया; ईरान में महंगाई के विरोध में 28 दिसंबर से प्रदर्शन जारी

*8* वहां युद्ध जैसे हालात, लेकिन मोदी हैं तो मुमकिन है; ईरान से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती

*9* गणतंत्र दिवस समारोह- बैठने वाली सीट के नाम नदियों पर, बीटिंग रिट्रीट की गैलरी भी वाद्ययंत्रों के नाम पर होगी; सीट से VIP, VVIP का स्टिकर हटेगा

*10* कांग्रेस का आरोप- भारत ने चाबहार पोर्ट से कंट्रोल छोड़ा, ट्रम्प के दबाव में ₹1100 करोड़ बर्बाद किए; विदेश मंत्रालय का इनकार

*11* 114 राफेल जेट खरीदेगा भारत, मेक इन इंडिया के तहत बनेंगे; रक्षा मंत्रालय की कमेटी की मंजूरी, PM मोदी-मैक्रों बैठक में डील फाइनल होगी

*12* भागवत बोले- इंटरनेशनल ट्रेड किसी दबाव में नहीं होगा, कोई देश टैरिफ लगाता रहे, भारत आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलेगा

*13* भागवत ने कहा कि अगर भारत में कुछ अच्छा या बुरा होता है, तो हिंदुओं से इसके बारे में पूछा जाएगा। यह सिर्फ एक भौगोलिक क्षेत्र का नाम नहीं है, बल्कि देश का चरित्र है। उन्होंने कहा कि जो लोग मेलजोल और मिलजुलकर रहने में विश्वास करते हैं, वे हिंदू समाज के असली चरित्र और देश के चरित्र को दिखाते हैं।

*14* महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में AIMIM की पतंग ने भरी उड़ान, मालेगांव में ओवैसी बने किंगमेकर

*15* दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का एक्शन, ₹140 करोड़ की संपत्ति अटैच की; चेयरमैन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल

*16* 1 फरवरी को रविवार, फिर भी शेयर बाजार खुलेगा, 2026 का बजट आएगा; BSE-NSE का फैसला- सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी

*17* सभी टोल प्लाजा 1 अप्रैल से कैशलेस, नकद भुगतान बंद होगा, सिर्फ फास्टैग या UPI से टैक्स लिया जाएगा; अभी 25 टोल पर ट्रायल शुरू

*18* रिलायंस इंडस्ट्रीज के Q3 नतीजों में दमदार उछाल: राजस्व ₹2.93 लाख करोड़ के पार, जियो और रिटेल ने पकड़ी रफ्तार

*19* सैन्य कार्रवाई की धमकी के बीच नरम पड़े तेवर, ईरान में 800 लोगों की फांसी रद्द, ट्रंप ने जताया आभार
==============================

0
88 views