logo

जैसलमेर : खुईयाला में चिकित्सा विभाग की अवैध क्लीनिक पर बड़ी करवाई



खुईयाला में संचालित अवैध क्लिनिक को किया सील बंद सीएमएचओ डॉ पालीवाल के नेतृत्व में हुई चिकित्सा विभाग की कार्यवाही अवैध क्लीनिक संचालक झोला छाप को पुलिस को किया सुपुर्द
जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में खुईयाला में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई कर संस्थान भवन को सीज कर बंद किया गया डॉ पालीवाल ने बताया कि खुईयाला में टीम द्वारा गुरुवार को निरीक्षण के दौरान झोलाछाप व अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ खीवराज सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खुईयाला डॉ रणवीर सिंह दिनेश व हीरालाल टीम सदस्यों की उपस्थिति में सीज की कार्यवाही की गई निरीक्षण के दौरान फिरोजपुर निवासी विक्रम सिंह अवैध रूप से मरीजो का इलाज करता हुआ पाया गया विक्रम सिंह पुत्र काला सिंह द्वारा चिकित्सकीय कार्य करने संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से इलाज में प्रयोग ली जा रहे उपकरणों प्रयोगशाला की सीबीसी मशीन व अन्य सामग्री को जप्त किया गया तथा वहां उपस्थित मरीजों व ग्रामीणों के बयान लिए गए डॉ पालीवाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा अवैध रूप से मरीजों का इलाज कर रहे व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई गई तथा झोलाछाप व्यक्ति को पुलिस को सुपुर्द किया गया।

0
0 views