logo

पंजाब फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन ब्रांच लहरा मूनक ने साल 2026 के लिए ऑर्गनाइज़ेशन कैलेंडर जारी किया।

16 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) पंजाब फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन ब्रांच लहरा मूनक की एक अहम मीटिंग बाबा हीरा सिंह भट्ठल कॉलेज के वाटर वर्क्स लहरा में हुई। मीटिंग के दौरान वर्कर्स से जुड़े अलग-अलग मुद्दों और उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मीटिंग में यूनियन के नेताओं, साथियों और वर्कर्स ने हिस्सा लिया और वर्कर्स के हकों और मांगों की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर साल 2026 के लिए यूनियन का संगठन कैलेंडर भी औपचारिक तौर पर जारी किया गया।
नेताओं ने कहा कि वर्कर्स की जायज मांगों को मनवाने के लिए नए साल में संघर्ष तेज किया जाएगा और संगठन को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।

0
0 views