logo

गुरमीत सिंह लहरागागा सब्जी और फल मंडी के नए प्रेसिडेंट बने, सबको साथ लेकर मिली जिम्मेदारी

16 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) लहरागागा सब्जी और फल मंडी में प्रेसिडेंट का चुनाव पूरी शांति और भाईचारे के माहौल में हुआ। इस मौके पर मंडी से जुड़े सभी सदस्यों ने आपसी सहमति दिखाते हुए गुरमीत सिंह को एकमत से मंडी का प्रेसिडेंट चुना।
चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद, मंडी के सदस्यों और व्यापारियों ने गुरमीत सिंह को सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी। मंडी परिसर में खुशी का माहौल देखा गया और सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नए प्रेसिडेंट सभी को साथ लेकर चलेंगे।
इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान, नए चुने गए प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि वे उन पर जताए गए भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी का विकास, सब्जी और फल व्यापार से जुड़े व्यापारियों, फेरीवालों और किसानों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।
रिपोर्टर्स से बात करते हुए गुरमीत सिंह ने कहा कि कुछ ही दिनों में उनकी एग्जीक्यूटिव टीम चुन ली जाएगी, ताकि मार्केट का कामकाज और भी आसानी से चल सके। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई, बेसिक सुविधाएं, सिक्योरिटी और ट्रेडर्स के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
चुनाव के मौके पर मार्केट के कई सीनियर मेंबर, ट्रेडर्स और दूसरे सम्मानित लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने नए प्रेसिडेंट को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

1
1498 views