logo

मालनवासा में 1 फरवरी को हिंदू सम्मेलन: आयोजन की तैयारियों और रूपरेखा पर हुई बैठक

सारोला क्षेत्र के मालनवासा ग्राम में आगामी 1 फरवरी को होने वाले मंडल स्तरीय हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में हुई।
इस सम्मेलन में 11 गांवों के लोग भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए एक क्रियान्वयन टोली और आयोजन समिति का गठन कर उसका विस्तार किया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सम्मेलन के दौरान बैंडबाजों और डीजे के साथ झांकियां व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सभी गांवों से महिला-पुरुष अपने झंडों, भजन मंडलियों और झांकियों के साथ शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
मुख्य समागम विद्यालय खेल मैदान में होगा, जहां धर्मसभा आयोजित की जाएगी।

Aima media jhalawar







0
0 views