logo

डग में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत: घरेलू सामान लेने बाजार जा रहीं थीं, सिर में लगी चोट

झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में एक अज्ञात बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला रुक्मण बाई (55) की मौत हो गई। रुक्मण बाई अपने गांव मंगवालिया से पैदल डग बाजार घरेलू सामान लेने जा रहीं थीं। इस दौरान निर्माणाधीन कॉलेज के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
सिर में लगी गंभीर चोट
टक्कर लगने से रुक्मण बाई के सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही डग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत उप जिला चिकित्सालय डग पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजनों के बयान दर्ज किए और मामला पंजीकृत किया।
बाइक सवार मौके से फरार
पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। डग पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उनकी तलाश जारी है।

Aima media jhalawar




8
374 views