हरिपुरा में किसान की मौत: नीलगाय भगाते समय संतुलन बिगड़ने से गिरे
रटलाई थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में खेत पर नीलगाय भगाते समय एक 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिपुरा निवासी प्रभुलाल पिता भोना, जाति एरवाल के रूप में हुई है।
रटलाई थाने के एएसआई से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभुलाल अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान खेत में नीलगाय घुस आई।
नीलगाय को भगाने के लिए जैसे ही प्रभुलाल उसके पीछे दौड़े, अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Aima media jhalawar