वसुंधरा विहार कॉलोनी में नाला भरा, नहीं हुई सफाई
झालरापाटन| शहर के रोडवेज बस स्टैंड के अंदर की नाली का गंदा पानी बाहर बहने से दुकानों के सामने हमेशा कीचड़ और गंदगी जमा रहती है। इस कारण आसपास दुर्गंध फैलती है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। -राजेशझालावाड़| तारज गांव में आम रास्तों की सफाई नहीं हो पा रही है। इस पर ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। - चैनसिंह गुर्जर, तारज।झालावाड़| शहर के पुराने जेल रोड वसुंधरा विहार कॉलोनी में नाला काफी ज्यादा कचरे से भर चुका है। इसकी सफाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते यहां आसपास के रहवासियों को बदबू और गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगरपरिषद के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।-परमानंद, झालावाड़।झालरापाटन| शहर के शमशान घाट की पुलिया के पास सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में दिन-रात पानी भरा रहता है, जिससे उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है। आने-जाने वाले राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हादसे की आशंका बनी रहती है।-पुलकित झालावाड़|शहर के धोकड़े के बालाजी रोड पर मल मोहल्ले में नाली का जाला क्षतिग्रस्त हो रहा है। इससे यहां पर कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते लोगों को इससे समस्याएं आ रही हैं। आस-पास के रहवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद में शिकायत की, लेकिन नगरपरिषद के अधिकारियों की ओर से अब तक कोई सुनवाई नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण कई वाहन चालक यहां गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यह रास्ता गागरोन व पीपाजी धाम जैसे धार्मिक स्थलों तक जाता है।- मनोज सिंह। झालावाड़|जिले में अभी ट्रेन का संचालन घाटोली तक हो रहा है। लोगों का कहना कि बार्डर एरिया होने के कारण मध्यप्रदेश में भी रिश्तेदार रहते है और व्यापार के लिए भी लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में ट्रेन को बढ़ाकर खिचलीपुर तक चलाया जाए, ताकि लोगों की मप्र से सीधी कनेक्टिविटी हो सके।- रामचंद शर्मा झालावाड़|खैरिया गांव से होकर करलगांव से आसलपुर तक बना राज्य राजमार्ग (स्टेट हाईवे) गुजरता है। यह स्टेट हाईवे करलगांव होते हुए उज्जैन व इंदौर की ओर भी जाता है, लेकिन सड़क निर्माण के बावजूद इस पूरे मार्ग पर अब तक न तो रोडवेज बस सेवा शुरू हुई है और न ही कोई निजी परिवहन व्यवस्था नियमित रूप से संचालित हो रही है। परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण उज्जैन व इंदौर की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों को झालावाड़ आने-जाने में भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। - अरविंद कुमारAima media jhalawar