logo

आदिवासियों को हैदराबाद दिखाएँगे : जूपल्ली

हैदराबाद, पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के मंत्री व पूर्व आदिलाबाद प्रभारी जूपल्ली कृष्णा राव ने आदिवासियों को आधुनिक दुनिया से जोड़ने के लिए उनको हैदराबाद शहर दिखाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर से पर्यटक प्रकृति की गोद में मिनी कश्मीर के नाम से मशहूर आदिलाबाद को देखने आते हैं, लेकिन यहां पैदा होकर यहीं बढ़े हुए आदिवासियों को आधुनिक दुनिया कैसी होती है, यह नहीं पता। इसलिए आदिवासियों को स्पेशल बसों में राज्य की राजधानी हैदराबाद ले जाने का निर्णय लिया है।

कृष्णा राव ने आदिलाबाद जिले उनूर मंडल स्थित कुम्मरिकुंटा गुडेम का दौरा कर स्थानीय आदिवासियों से कुछ समय बिताया। उन्होंने नागरिकता से दूर पहाड़ियों में रहने वाले आदिवासी लोगों से सीधे बातचीत की और उनकी मुश्किलों को जानने का प्रयास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, हम शहर के ऐतिहासिक स्मारक, विरासत संपत्ति, ऊंची इमारतें, मेट्रो ट्रेन और शहर में रहने वालों की लाइफस्टाइल दिखाएंगे। आदिवासी युवाओं की खेलों में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए उन्हें हैदराबाद में क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेल भी दिखाए जाएंगे।

कृष्णा राव ने कहा कि आदिवासी केवल जंगल तक ही सीमित नहीं होने चाहिए। उन्हें बाहरी दुनिया देखनी चाहिए और उस जानकारी से अपनी जिंदगी में सुधार लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि आजादी के 78 साल बाद भी आदिवासी क्षेत्रों में दयनीय हालात बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। साथ ही जोड़ा कि राज्य सरकार आदिवासियों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी न्यूनतम जरूरतें देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में हर परिवार के लिए एक पक्का घर बनाने के लिए कदम उठाए जाएं

रिपोर्टर
आड़े जगदीश आदिलाबाद

5
276 views