logo

आज से चार दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं मेला आयोजन "ग्राम पंचायत पीहरीद"

मालखरौदा-/ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिहरीद में संत शिरोमणी गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं मेला का आयोजन चार दिवसीय गुरू पर्व दिनांक 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक किया गया है, कार्यक्रम गुरु घासीदास मंगल भवन बढ़ाई पारा
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी होगा ग्राम पिहरीद मैं आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं मेला के लिए प्रदेश,जिला व क्षेत्रीय समस्त पंथी पार्टी,मंगल भजन,प्रवचनकर्ता वक्तागण बुद्धजीवी वर्ग,दर्शकगण
व अपने ईष्टमित्रों को बड़ी संख्या आमंत्रित किया गया है,इन
चार दिवसीय कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है-प्रथम दिवस 17 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से कररहा ग्रुप के साथ सतनाम शोभा यात्रा एंव ध्वजारोहण सांय 5 बजे से 7 बजे आरती मगल रात्रि 7 बजे से पंथी नृत्य, भजन प्रवचन,इस दिन का मुख्य आकर्षण-बालिका पंथी पार्टी-शेखर टंडन घाना बिलाईगढ की शानदार प्रस्तुति ,18 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से भजन प्रवचन, सांय 5 बजे से 7 बजे आरती मगल रात्रि 7 बजे से पंथी नृत्य, भजन,प्रवचन इस दिन का मुख्य आकर्षण- सनम टंडन मोर मया लोककला मंच मल्हार बिलासपुर की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति, देंगे तो इसी प्रकार 19 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे से भजन प्रवचन, सांय 5 बजे से 7 बजे आरती मगल रात्रि 7 बजे से पंथी नृत्य, भजन,प्रवचन इस दिन का मुख्य आकर्षण- तारा कुलकर्णी
मोर छत्तीसगढ़ धरोहर लोककला मंच रायपुर की शानदार प्रस्तुति होगी अतिम दिन 20 जनवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे से भजन प्रवचन, सांय 5 बजे से 7 बजे आरती मगल रात्रि 7 बजे से पंथी नृत्य, भजन,प्रवचन इस दिन का मुख्य आकर्षण- श्याम कुटेलिहा
सुर वर्षा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोककला मंच कुटेलाधाम बिलासपुर की शानदार प्रस्तुति रहेगी तो वही प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 10 बजे रात्रि तक,क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भक्तिमय में अनुपम प्रस्तुति,कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को सम्मान किया जाएगा,
इस जयंती कार्यक्रम के व्यास पंडित के रूप में आचार्य श्री देवराम रात्रे कनकपुर वाले रहेंगे,इस कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत पिहरीद के सरपंच दयालु राम जाटवर जी के द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में मंच संचालक के रूप में श्री केदार जाटवर शिक्षक,प्रकाश आजाद सामाजिक कार्यकर्ता,महेंद्र बर्मन छात्र नेता, इस कार्यक्रम की जानकारी आयोजक समिति के सह सचिव चैतन्य बुध्द भारद्वाज के द्वारा दिया गया है साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया है।

116
4221 views