
बिलासपुर में विकास के दावे, ज़मीनी हकीकत कुछ और
बिलासपुर की खास खबर | AIMA मिडिया | इलाही – जनता की आवाज, सच्चाई के साथ
बिलासपुर में विकास के दावे, ज़मीनी हकीकत कुछ और
बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के नाम पर तेजी से आगे बढ़ने का दावा तो कर रहा है, लेकिन शहर के कई वार्डों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ दिखाई देता है।
शहर के बाहरी क्षेत्रों में टूटी सड़कें, जलभराव, पेयजल संकट और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था लोगों के लिए रोज़ की परेशानी बनी हुई है। बरसात के दिनों में कई मोहल्लों में हालात ऐसे हो जाते हैं कि बच्चों का स्कूल जाना और बुजुर्गों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि
“चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे होते हैं, लेकिन बाद में शिकायतें सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती हैं।”
वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही जा रही है, मगर निगरानी और जवाबदेही की कमी के चलते योजनाओं का पूरा लाभ आम जनता तक नहीं पहुँच पा रहा।
AIMA मिडिया सवाल पूछता है:
क्या विकास सिर्फ फाइलों और पोस्टरों तक सिमट कर रह गया है?
कब सुनी जाएगी आम बिलासपुरवासी की आवाज?
जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ज़मीनी सच्चाई से कब रूबरू होंगे?
👉 AIMA मिडिया – इलाही
जनता की आवाज बनकर, हर सच्चाई को सामने लाने का संकल्प।