logo

*उत्तर भारत में लंबी बारिश का दौर होगा शुरू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में बड़े पैमाने पर बारिश संभव*

उत्तर व मध्य भारत में सर्दियों का सबसे सक्रिय चरण शुरू होने जा रहा है। आने वाले दिनों में लगातार कई Western Disturbance (WD) उत्तर भारत और मध्य भारत को प्रभावित करेंगे। अरब सागर से नमी व मैदानी इलाकों में बनने वाली परिसंचरण प्रणालियों के सहयोग से सीजन की पहली लंबी मावठ देखने को मिल सकती है।

16 से 17 जनवरी: कमजोर WD, हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी, मैदानों में बादल व कोहरा।

18 से 20 जनवरी: बारिश की गतिविधियाँ बढ़ेंगी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी UP व MP में हल्की से मध्यम बारिश संभव।

23 से 25 जनवरी: सबसे सक्रिय सिस्टम, मैदानों में व्यापक बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, पहाड़ों में भारी से अति भारी बर्फबारी भी संभव।

25 से 27 जनवरी के बाद भी नए WD से मौसम सक्रिय बना रह सकता है।

पूरे दौर में घना कोहरा, ठंड व बारिश के बाद शीतलहर प्रभावी रहेगी। इस सक्रिय सिस्टम से सर्दियों का सिलसिला फरवरी की शुरुआत तक खिंच सकता है।

0
344 views