छप्पर में लगी आग 20 मवेशियों की हुई मौत l
भिंडी जिले के गोहद क्षेत्र के ग्राम जस्तपुरा में शुक्रवार की दरमियानी रात एक बहुत बड़ा हादसा हुआ l जानकारी के अनुसार रंजीत कर्ण निवासी मेहदोली हर साल की तरह इस बार भी अपनी भेड़ बकरियों को लेकर कुछ दिन पहले जस्तपुरा गांव आया हुए थे l गुरुवार रात को भेड़ बकरियों को छप्पर के अंदर बंद करके रंजीत सोने के लिए चले गए l रात के लगभग 12:30 बजे अचानक छप्पर से धुआँ उठता दिखाई दिया l कुछ ही पलों में आग तेज हो गई l कुछ लोगों ने आग को देखा तो शोर मचाया और मौके पर पहुंचे l तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था l ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सुखा छप्पर होने के कारण आग तेजी से फैल गई l मवेशी बंधे होने के कारण बाहर नहीं निकल सके और लगभग 72 मवेशी आपकी चपेट में आ गए l लगभग 20 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई l वहीं मवेशियों को बचाने के दौरान रंजीत कर्ण आग की चपेट में आ गए और झुलस गए l पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी हैl