logo

जगदलपुर चित्रकूट मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर ,आरएसएस बस्तर संभाग के विभाग संचालक सुकालू राम बघेल की मौत

जगदलपुर, 16 जनवरी 2026। बस्तर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर एक जान ले ली। शुक्रवार को जगदलपुर-चित्रकोट मार्ग पर टाकरागुड़ा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में RSS बस्तर संभाग के विभाग संघचालक सुकालु राम बघेल की मौके पर ही मौत हो एलगई।हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।

यह दुर्घटना बड़ांजी थाना क्षेत्र में हुई, जहां तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि टाटा मैजिक में सवार दो अन्य लोग भी हादसे में चोटिल हुए हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।

0
635 views