logo

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के जन्मदिन पर गणमान्यों ने दिया आशीर्वाद

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित होटल क्रिस्टल पैलेस एंड बैंक्विट हॉल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतम लाल का 60 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें शहर के विशिष्ट एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कैप्टन विकास गुप्ता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अशोक गोयल एडवोकेट विकास वत्स अध्यक्ष बार एसोसिएशन, देवेंद्र हितकारी है वरिष्ठ समाजसेवी, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद से डा० बी०के० गुप्ता, एडवोकेट रविंद्र गुप्ता डायरेक्टर पीसी इंस्टीट्यूट, सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, मोहित गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता , राजकुमार गुप्ता, बालकिशन गुप्ता बालू भाई जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल, प्रदीप चौधरी, मास्टर वीरेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एवं चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद ललित जायसवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मनस्वी वाणी के डायरेक्टर संदीप सिंहल सभी ने अध्यक्ष प्रीतम लाल जी को बुके देखकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा लंबी उम्र की कामना की।
उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ के जिला अध्यक्ष विष्णु पाराशर जी ने प्रीतम लाल जी को जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया और कहा आपके द्वारा व्यापारियों के हित के लिए पूरे जिलों में जो कार्य किया जा रहे हैं अति सराहनीय हैं आप इसी तरह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों का निष्पादन करते रहें, आपके साथ सभी जनमानस की दुआएं एवं भगवान का आशीर्वाद आपको उन्नति के पथ पर कामयाब करें। जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की सभी व्यापारियों पर उनका आशीर्वाद बना रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने अरुण श्रीवास्तव के सहयोग से बैंकट हॉल कर्मचारी एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एन डंगवाल, भगत सिंह मनराल, राकेश गोसाई, संजय जैन जिला मंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ला, पवन त्रिपाठी, दीपक यादव, फोटोग्राफर यतेंद्र, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार सिंह राणा महासचिव ईतेश पोसवाल सचिव अमर सक्सेना वसुंधरा अध्यक्ष संजय अरोड़ा एवं उनकी टीम महिला अध्यक्ष मीनू कुमार सिंह, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के नव नियुक्त अध्यक्ष इरशाद खान सैफी एवं उनकी टीम, शहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप बाटला महासचिव रवि कालिया एवं उनकी टीम, मोदीनगर अध्यक्ष अमित गोयल महासचिव निर्दोष खटाना मुरादनगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी एवं उनकी टीम अतिरिक्त अन्य विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

0
0 views