अस्पताल में घंटों मां के शव के पास बैठा रहा मासूम, एटा की कहानी रुला देगी एटा से सामने आई एक दिल तोड़ देने वाली घटना ने इंसानियत को झकझोर दिया। टीबी औ
अस्पताल में घंटों मां के शव के पास बैठा रहा मासूम, एटा की कहानी रुला देगीएटा से सामने आई एक दिल तोड़ देने वाली घटना ने इंसानियत को झकझोर दिया। टीबी और एचआईवी से पीड़ित मां की मौत के बाद 10 साल का बच्चा अकेले शव के साथ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कराने पहुंचा। पिता पहले ही गुजर चुके थे, रिश्तेदारों ने दूरी बना ली थी।