
पिंडवाड़ा ब्लॉक के भील वास केर (मंडवाड़ा खालसा ) में बालिकाओं को जूते-मोजे एवं स्वेटर वितरित पिंडवाड़ा (सिरोही)307023
पिंडवाड़ा ब्लॉक के भील वास केर मंडवाड़ा में बालिकाओं को जूते-मोजे एवं स्वेटर वितरित पिंडवाड़ा (सिरोही)। पिंडवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मांडवाड़ा खालसा
पिंडवाड़ा ब्लॉक के मांडवाड़ा खालसा में बालिकाओं को जूते-मोजे एवं स्वेटर वितरित पिंडवाड़ा (सिरोही)। पिंडवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मांडवाड़ा खालसा
पिंडवाड़ा ब्लॉक के भील वास
(मंडवा खालसा )में बालिकाओं को जूते-मोजे एवं स्वेटर वितरित
पिंडवाड़ा (सिरोही)।
पिंडवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भील वास केर मंडवाड़ाके अंतर्गत क्लस्टर दिगर में शुष्टि सेवा समिति के तत्वावधान में विगत आठ वर्षों से संचालित साथियों की बाड़ी केंद्रों के माध्यम से बालिकाओं के लिए सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम भील वास में I.I.F.L. फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, जूते एवं मोजे वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को ठंड से सुरक्षा प्रदान करना तथा उनकी नियमित उपस्थिति और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की ओर से
सरपंच -:श्रीमती सारदा देवी गरासिया
कलस्टार प्रमुख श्रीमान मनोहर लाल मीना, श्रीमान दारामजी
चौपाल बैठक के अध्यक्ष व सदस्य, ग्राम के वार्ड सदस्य, नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बालिकाओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
जल सेवा एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था वगराम एवं प्रेम कुमार द्वारा की गई।
कार्यक्रम में शंकर लाल, किशन लाल तथा जबर राम उर्फ जबर सिंह & Darectar -: मधु मैडमकी भी विशेष उपस्थिति रही।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बालिकाओं के कल्याण और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।
स्थान: ग्राम पंचायत मांडवाड़ा खालसा
जिला: सिरोही, राजस्थान – 307023
News report -: Dinesh kumar Agarwal (AiMA media degital news report All india)