logo

अंतरिक्ष से आ रहे कुछ असामान्य और रहस्यमयी सिग्नल्स ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है।

अंतरिक्ष से आ रहे कुछ असामान्य और रहस्यमयी सिग्नल्स ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। 🌌
रिसर्च के मुताबिक ये सिग्नल किसी ग्रह, तारे या एलियन गतिविधि से नहीं, बल्कि नेगेटिव एनर्जी इफेक्ट्स से जुड़े हो सकते हैं, जिनका ज़िक्र नई वैज्ञानिक थ्योरीज़ में किया गया था। वैज्ञानिक इन्हें प्रतीकात्मक रूप से “एनर्जी घोस्ट्स” कह रहे हैं।

अगर यह थ्योरी सही साबित होती है, तो यह खोज फिजिक्स के अब तक माने जा रहे नियमों में बड़े बदलाव ला सकती है। फिलहाल रिसर्च जारी है, लेकिन इस खुलासे ने ब्रह्मांड की अनदेखी ताकतों को लेकर दुनिया भर में नई बहस छेड़ दी है। 🚀✨

#दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #daljeetsinghjournalist #वायरलवीडियोシ #SpaceNews #ScienceMystery #negativeenergy #UniverseSecrets #cosmicsignals #astrophysics #newtheory #ViralScience #trendingnow #SpaceResearch #MindBlowingFacts #reelsvideoシ #fblifestylechallenge #videoviralシ #VistaarNews #viralvideoシ #viralreelschallenge

4
180 views