राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पिता धनखड़ का जिला कलेक्टर ने किया सम्मान
(झुंझुनूं) 14 वर्षीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश (कुटुपु)में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगोठड़ी की छात्रा अर्पिता धनखड़ का जिला कलेक्टर अरुण गर्ग द्वारा जिला स्तर पर पुष्प भेंट व साफा पहनकर सम्मान किया। राष्ट्रीय प्रतिभा को तैयार करने वाले कोच ओमवीर पूनिया, विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुजा जाखड़ जिन्होंने छात्रा को हर स्तर पर प्रेषित किया । जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, छात्रा के पिता कृष्ण कुमार धनखड़, छात्रा के दादाजी सूरत सिंह धनखड़ , वीरेंद्र पूनिया व चेतन माहिच इस प्रतिभा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।