
जिला फिरोजाबाद के तहसील जसराना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के दो बच्चों की संदिग्ध मौत, इलाके में हड़कंप
जसराना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के दो बच्चों की संदिग्ध मौत, इलाके में हड़कंप
जसराना क्षेत्र के आबू अतुर्रा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर के दो बच्चों के शव एक साथ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृत मोरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल मोरों की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में किसी संक्रामक बीमारी के फैलने अथवा शिकार जैसी आशंकाओं पर विचार किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
राष्ट्रीय पक्षी से जुड़ा मामला होने के चलते वन विभाग इसे बेहद गंभीरता से ले रहा है। यदि जांच में किसी की लापरवाही या शिकार की पुष्टि होती है तो दोषियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर समाजसेवी लोधी देवेंद्र सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा ग्रामवासी मुकेश कुमार, ओमप्रकाश मास्टर जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।