माली समाज ने ज्योतिराव फूले की प्रतिमा लगाने का दिया ज्ञापन
संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। कस्बे के चौराहे पर नगरपालिका मसूदा में समस्त माली समाज ने सूरज पोल गेट चौराहा पर महान समाज सुधारक शिक्षाविद महिला अधिकारो के प्रणेता ज्योतिराव फूले जी की प्रतिमा लगाने हेतु मसूदा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी व मसूदा उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा कालवी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान माली समाज के सभी प्रबुद्धजनों ने ज्ञापन में बताया है कि मसूदा के सूरज पोल गेट पर प्रतिमा लगाने हेतु पूर्व में माननीय मसूदा विधायक को भी मसूदा के सभी समाज के लोगो ने अनुरोध किया है ।
उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन में बताया है कि बहु संख्यक समाज की भावनाओं को महत्व देते हुए जल्द से जल्द यहा प्रतिमा लगवाने की कृपा करावे ।
अध्यक्ष गोपाल इंदौरा,कालू माली,प्रमोद माली,गोपाल चांगवाल, मिश्री, शंकर माली, निर्मल दगदी, टीकम चन्द माली,प्रेमराज,सत्यनारायण, जितेंद्र सैनी, नोरतमल सहित गोपाल लाल मौजूद थे।