logo

नाथद्वारा मंदिर मंडल कामगार यूनियन का 2 दिवसीय स्वास्थय शिविर समारोह सम्पन हुआ


मंदिर मंडल नाथद्वारा एवं कामगार यूनियन मंदिर मंडल के तत्वाधान में हुआ जिसकी सुचना कामगार यूनियन के मिडिया प्रभारी अजय लोहार ने दी की दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय उदयपुर द्वारा पूर्ण किया गया जिसमें डॉ. प्रबोध सोलंकी डॉ मोहित अरोड़ा एवं मेडिकल टीम के अन्य साथी ओमप्रकाश जी यादव, सुरेश जी मालव , पंकज जी ,शांतिलाल जी धाकड़, बाबूलाल बुनकर आदि मेडिकल टीम थी ! एवम कामगार यूनियन के अध्यक्ष निरंजन गोरवा उपाध्यक्ष खयाली लाल लोहार संरक्षक फतेह सिंह राव महामंत्री बालमुकुंदवारी कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सनाढय मंत्री लाल जी गहलोत सलाहकार भेरूलाल मेघवाल भगवत सिंह सुरेश लोढ़ा शिवाकांत खंडेलवाल मनोहर सिंह अनिल लोहार आदि उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय शिविर का समापन बेसिक लाइफ स्पोर्ट प्रशिक्षण के साथ समाप्त हुआ

0
7 views