logo

जिला संयुक्त बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर बाबूराम शर्मा का पलड़ा भारी, कचहरी में दिखा जबरदस्त समर्थन


पीलीभीत।
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। अध्यक्ष पद पर मुकाबले की स्थिति होने के बावजूद वरिष्ठ, अनुभवी और पूर्व अध्यक्ष आदरणीय बाबूराम शर्मा एडवोकेट को जिस तरह का व्यापक समर्थन मिल रहा है, उससे चुनावी समीकरण उनके पक्ष में मज़बूती से झुकते दिखाई दे रहे हैं।
चुनाव अधिकारी कुलदीप कुमार सक्सेना के अनुसार इस चुनाव में कुल 408 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान शनिवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया जाएगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बार के वर्तमान अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महामंत्री सहित अन्य पदों पर भी चुनावी गतिविधियां तेज हैं, लेकिन कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच चर्चा का मुख्य विषय अध्यक्ष पद और बाबूराम शर्मा ही बने हुए हैं। पूर्व में अध्यक्ष एवं महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके बाबूराम शर्मा का कार्यकाल अधिवक्ता हितैषी, संतुलित और परिणामोन्मुखी माना जाता रहा है।
अधिवक्ताओं के बीच यह चर्चा आम है कि
“इस बार निर्णय अनुभव, विश्वास और बार की गरिमा को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।”
इसी वजह से वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं का समर्थन लगातार बाबूराम शर्मा की ओर बढ़ता जा रहा है, जिससे चुनावी माहौल में उनका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
दिनभर कचहरी परिसर में गहमागहमी बनी रही, लेकिन एक बात स्पष्ट नजर आई—
अध्यक्ष पद के लिए सबसे मज़बूत, भरोसेमंद और प्रभावशाली विकल्प के रूप में बाबूराम शर्मा एडवोकेट ही अधिवक्ताओं की पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं।

29
1729 views