logo

वातानुकूलित प्रतिक्षालय का हुआ भव्य उद्घाटन


मिर्जापुर- 16 जनवरी, मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्रवेश द्वार के बगल में वातानुकूलित प्रतिक्षालय प्रीपेड (मात्र 20रुपए प्रति घंटा) का भव्य उद्घाटन हुआ। स्टेशन अधीक्षक, सी एम आई,जनपद के वरिष्ठ नेता श्री शिवशंकर सिंह यादव एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा पाठ के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
आगंतुकों द्वारा मिर्जापुर में रेलवे की इस पहल की प्रशंसा की गई।
अब किसी भी श्रेणी के लोग मात्र 20 रुपए प्रति घंटे में ढेर सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है। 24 घंटे wi fai फ्री, साथ में डीलक्स शौचालय आदि। वेटिंग हॉल में जलपान काउंटर भी उपलब्ध है।
उद्घाटन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सपा श्री शिवशंकर सिंह यादव,प्रो राजेश यादव,श्री ए एन चौबे, श्रीकृष्ण ओझा, दिनेश मिश्रा, रविशंकर त्रिपाठी, सुरेश ओझा, सतीश मिश्रा, अमरेश यादव, नरेश तिवारी, रामजी चौबे,मंटू मिश्राअभिषेक, सुरेन्द्र शेखर,रामबाबू गुप्ता, सुनील अग्रहरि, अनूप मिश्रा,विमल मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, रमेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह पटेल,धीरज जायसवाल,अमन तिवारी,श्रेयांश समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

20
1064 views