
मसूदा में सुरजपोल गेट वासियों ने महापुरुषों की मूर्तियां लगाने की माँग को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन।
संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। कस्बे के सूरजपोल गेट मुख्य चौराहे पर महान राष्ट्रनायक शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी,अजय योद्धा हिन्दू सम्राट महाराजा सूरजमल जी एवं किसान नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. प्रो.सांवर लाल जी जाट इन तीनो मे से किसी भी एक प्रतिमा की स्थापना किए जाने की मांग को लेकर आज सूरज पोल गेटवासियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी मसूदा नगरपालिका प्रशासक मसूदा एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मसूदा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त महापुरुषों की प्रतिमाएं लगने से क्षेत्रवासियों में देशभक्ति, सामाजिक चेतना एवं ऐतिहासिक गौरव की भावना को बल मिलेगा। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि इस संबंध में पूर्व में मसूदा विधायक महोदय को भी ज्ञापन देकर मांग रखी जा चुकी है। सूरज पोल गेट वासियों ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर प्रतिमाओं की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।