logo

वेकोलि में स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर बड़ा निर्णय

कर्मचारियों के लिए बनेगा ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल
वेकोलि के माननीय सीएमडी जे.पी. द्विवेदी एवं माननीय निदेशक (मानव संसाधन) हेमंत शरद पाण्डे के साथ कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को बैठक कर कर्मचारियों के स्थानांतरण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान माननीय शिवकुमार यादव ने कर्मचारियों के अनुरोध स्थानांतरण में एकरूपता, पारदर्शिता एवं स्पष्टता लाने हेतु एक ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल बनाए जाने का आग्रह किया। इस पर विस्तृत चर्चा के पश्चात वेकोलि प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही ट्रांसफर पोर्टल विकसित करने पर सहमति प्रदान की गई।
इस प्रस्तावित पोर्टल के माध्यम से अब कर्मचारी बिना प्रबंधक, उपप्रबंधक अथवा क्षेत्रीय महाप्रबंधक की अनापत्ति के सीधे वेकोलि मुख्यालय को ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की जांच एवं अंतिम निर्णय वेकोलि मुख्यालय का संबंधित विभाग स्वयं करेगा।
इस पहल से स्थानांतरण प्रक्रिया में बिचौलियों अथवा किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की संभावना समाप्त होगी तथा कर्मचारियों को एक निष्पक्ष, पारदर्शी और सरल व्यवस्था प्राप्त होगी।
माननीय सीएमडी जे.पी. द्विवेदी एवं निदेशक (मा.सं.) हेमंत शरद पाण्डे ने माननीय शिवकुमार यादव द्वारा दिए गए इस सुझाव की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम निश्चित रूप से वेकोलि में कर्मचारियों के स्थानांतरण संबंधी व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भरोसेमंद बनाएगा।

16
1111 views