जिला भू-अर्जन कार्यालय में कार्यरत आदेशपाल शामपति देवी की आकस्मिक मृत्यु पर समाहरणालय सिवान में शोक सभा का आयोजन
सिवान,16जनवरी 2026 शुक्रवार।आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को जिला पदाधिकारी सिवान श्री विवेक रंजन मैत्रेय कीअध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा जिला भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत आदेशपाल शामपति देवी के 15 जनवरी 2026 को लंबी बीमारी के पश्चात निधन के कारण किया गया था। जिला पदाधिकारी ने शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि स्वर्गीय शामपति देवी ने लंबे समय तक पूरे कर्तव्य परायणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। लंबी बीमारी के पश्चात उनके आकस्मिक निधन से कार्यालय को अपूर्णिय क्षति हुई है।इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा के शांति हेतु जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी गण एवं समाहरणालय कर्मी गणों ने प्रार्थना की।