राँची: तेज रफ्तार का कहर ।
राँची: अरगोड़ा से बिरसा चौक जाने वाली रास्ते में (बायपास रोड) राजद कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर में जोरदार टक्टर मार दी, जिससे कार Jh0Cm0217 का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । घटना करीब 4 बजे शाम की है।
हालांकि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है।