श्रीडूंगरगढ़ में यातायात व्यवस्था बदहाल
श्रीडूंगरगढ़।कस्बे में अर्से से यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है।यहां बदहाल यातायात व्यवस्था से आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है।कस्बे के मुख्य बाजार में कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से जहां वाहनों का घंटों जाम लग जाता है वहीं बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन भी परेशानी का सबब बन रहे हैं।मुख्य बाजार में हालांकि भारी वाहनों के लिए शाम 9 बजे का समय निर्धारित है लेकिन रात्रि कार्य से बचने के लिए भारी वाहनों को व्यापारी समय से पूर्व ही अपनी दुकानों के आगे खड़ा कर रहे हैं।इससे कोड में खाज वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।मुख्य बाजार में एक तरफ बदहाल यातायात व्यवस्था है वहीं दूसरी ओर निशक्त पशुओं के विचरण से राहगीरों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।इस संबंध में अनेकों बार स्थानीय पुलिस एवं नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।गौरतलब है कि यहां स्थाई ट्रैफिक पुलिस यातायात और पालिका द्वारा निशक्त पशुओं को किसी गौशाला में भेज दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।