logo

वैशाली ने बनाया नया रिकॉर्ड, फार्मर रजिस्ट्री 1 लाख के पार

हाजीपुर/ किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के अभियान में वैशाली जिले ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले में फार्मर रजिस्ट्री का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। प्रशासनिक सक्रियता और किसानों की भागीदारी से यह लक्ष्य संभव हो सका है।

जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 1,95,228 लाभुक पंजीकृत हैं। इसके मुकाबले अब तक 1,02,104 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। इनमें से 46,005 पीएम किसान लाभुकों का पंजीकरण सफलतापूर्वक किया गया है। आंकड़े बताते हैं कि किसान पंजीकरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

इस अभियान में पातेपुर प्रखंड लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले में पहले स्थान पर बना हुआ है। प्रखंड स्तर पर सघन निगरानी, समन्वय और फील्ड में किए गए प्रयासों को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने इसे सामूहिक उपलब्धि बताते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों, जीविका दीदियों और किसान सलाहकारों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि शेष किसानों का पंजीकरण भी शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि हर पात्र किसान तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

7
613 views