
जयपुर किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास के तत्वाधान में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस किन्नर जेहाद एवं धर्मांतरण के पड़यंत्र पर बड़ा खुलासा
(झुन्झुनू) ऋषि अजय दास के तत्वाधान में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस सुमेर पैराडाइज गार्डन, मानसरोवर, जयपुर में विशेष आमंत्रण पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन सम्राट स्वामी चक्रपाणि महाराज ने राजस्थान से प्रतिनिधित्व के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पुनिया, प्रदेश महामंत्री भागीरथ सिंह पिलानिया, कोटपुतली बहरोड़ जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, विमल शर्मा व अभिषेक सिंह पहुंचे यह जानकारी प्रदेश कोर कमेटी अध्यक्ष डॉ राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला ने दी जिसमें मुख्य मुद्दे देश और समाज अब जेहादी किन्नरों के तांडव को नहीं सहेगा और हिन्दू किन्नरों को बचाने की अपील हिन्दू समाज से की तथा देश के सभी शहरों में रह रहे किन्नरों व हिजड़ों के निवास स्थान डेरा की जांच जन्म के आधार पर हो । हिंजड़े जो अपने गुरुओं की मृत्यु के पश्चात रस्म के रूप में रोटी करते हैं जिसे इन्होंने किन्नर सम्मेलन का नाम दिया है यह एक इस्लामिक परम्परा है और इस पर रोक लगे । जो मुस्लिम हिंजड़ो को सनातनी हिन्दुओं से दुआ बद्दुआ के नाम पर गुंडागर्दी कर के रुपए मांगने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह हिन्दू धर्म से नहीं है। बांग्लादेशी मुसलमान हिंजड़े बन कर जो इनके डेरो में प्रवेश कर चुके हैं उनकी जांच होनी चाहिए। देश के सभी किन्नरों के डेरे का नायक सिर्फ हिन्दू ही हो और देश के सभी हिंजड़ो के डेरों की संपति की जांच होने चाहिए। यह भगवा चोले की आड़ में भविष्य में हमारे धार्मिक हिन्दू मेलो में कुंभ ओर तीर्थ स्थल में किसी भी प्रकार की असंवैधानिक विदेशी षड्यंत्र गतिविधियां करते पाए जाते हैं तो तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान से काफी हिन्दू संगठन मौजूद थे।