logo

हरिद्वार में राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री धामी बोले—दिव्यांगता नहीं, असीम संभावनाओं का प्रतीक हैं #upendrasingh

हरिद्वार में पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए पैरा खिलाड़ियों के अदम्य साहस और संकल्प की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सच्ची शक्ति शरीर में नहीं, बल्कि विचारों और आत्मबल में निहित होती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी भी प्रकार की सीमा नहीं है, बल्कि यह असीम संभावनाओं का प्रतीक है। आज हमारे दिव्यांग खिलाड़ी अपने परिश्रम, आत्मविश्वास और प्रतिभा के बल पर न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच के कारण पिछले एक दशक में भारत के खेल क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिला है। खेल बजट में तीन गुना वृद्धि हुई है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध हो सके हैं। इसका परिणाम यह है कि भारतीय खिलाड़ी आज वैश्विक स्तर पर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार उत्तराखंड में आधुनिक और समावेशी खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खेल स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र और अन्य सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है, ताकि प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की इसी प्रतिबद्धता के चलते आज देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो रहा है। उत्तराखंड तेजी से खेलों के एक उभरते हुए केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका संघर्ष, अनुशासन और जीत की भूख समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रतियोगिता से भविष्य के कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे, जो देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

0
0 views