logo

ब्रेकिंग न्यूज नमस्कार मैं अमित कुमार aima media kannauj कृभको कंपनी की तरफ से आज सामूहिक परिचर्चा की गई

आज दिनांक 16.01.2026 को *श्री सर्वजीत सिंह, क्षेत्र प्रबंधक, कृभको कन्नौज* के द्वारा होटल सपना में *सामूहिक परिचर्चा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संतलाल गुप्ता जी , जिला कृषि अधिकारी कन्नौज , विशिष्ट अतिथि श्री अंशुमान यादव क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको कानपुर ,श्री हर्षित तिवारी, अपर जिला कृषि अधिकारी कन्नौज एवं जनपद कन्नौज के समस्त एग्रीजंक्शन प्रभारी उपस्थित रहे l सर्वप्रथम क्षेत्र प्रबंधक जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l उन्होंने सभी प्रतिभागियों की कृभको के विभिन्न उत्पादों के बारे में , उनके प्रयोग करने की विधि एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी l साथ ही सभी को मिट्टी परीक्षण के लिए जागरूक किया और बताया कि कृभको के द्वारा निःशुल्क मिट्टी परीक्षण कराई जाती है l क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने सभी को कृभको सिटी कंपोस्ट, सिवारिका एवं माइकोराइज के लाभ के बारे में एवं प्रयोग करने की विधि के बारे में बताया ओर सभी को उर्वरकों का संतुलित मात्रा में उपयोग करने के लिए सुझाव दिए l अत्यधिक रसायनिक खादों के उपयोग से हमारी खेती बंजर होती जा रही है जिसको बचाने के लिए हमें जैविक खेती के साथ मिल कर चलना है l अपर जिला कृषि अधिकारी जी ने सभी को बताया कि आप सभी अपने किसानों को मिट्टी परीक्षण के लिए प्रेरित करे एवं उर्वरकों को उपयोग मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही करे जिससे हम मिट्टी एवं वातावरण प्रदूषण से बच सके l जिला कृषि अधिकारी जी ने बताया कि आप सभी खादों का कम मात्रा में उपयोग करे जिससे *भारत सरकार* द्वारा चलाई जाने वाली *धरती माता बचाओ अभियान* को कारगर साबित किया जा सके l उन्होंने सभी को बताया कि आप किसी की किसान को जबर जस्ती किसी भी उत्पाद को लेने के लिए बाध्य नहीं करेंगे , किसान जिस उत्पाद की मांग करता है उसी को उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराए l जैविक खेती के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई l
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र प्रबंधक जी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया l एवं सभी प्रतिभागियों को कृभको के द्वारा कृभको बैग , टेबल कैलेंडर, बॉल कैलेंडर एवं डायरी वितरित की गई l
धन्यवाद

66
2633 views