logo

पॉकेट गवाह....

पॉकेट गवाह अक्सर पुलिस के मुखबिर होते हैं, जब पुलिस किसी पर फ़र्ज़ी केस बनाती है तो ये ही चार्जशीट में बतौर गवाह पेश होते हैं, इनसे गलती ये हुई कि इन्होंने लगातार पॉकेट गवाह रिपीट कर दिए वो भी साल भर के अंदर, कानून के एक स्टूडेंट असद ने इनकी कारस्तानी की डिटेल निकलवाई और कोर्ट चले गए, जहां जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्ला ने इनको फ़ौरन पद से हटाने का आदेश दे दिया, ये कोर्ट मे मिमियाते रह गए लेकिन कोर्ट ने इन्हें फटकार लगाते हुए खूब खरी खोटी सुनाई.

2
475 views