
शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन सतर्क, उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने रुद्रपुर में किया स्थलीय निरीक्षण
#upendrasingh
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रुहेला बृहस्पतिवार देर शाम रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शीतलहर के दृष्टिगत शहर के विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बालाजी मंदिर, आदर्श कॉलोनी, रेन बसेरा, बाटा चौक और भगत सिंह चौक समेत कई स्थानों पर जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए।
निरीक्षण के दौरान विनय रुहेला ने अलाव की व्यवस्थाओं को भी देखा और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और रेन बसेरों में अलाव व अन्य आवश्यक सुविधाएं नियमित रूप से संचालित की जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ठंड के कारण परेशानी नहीं होनी चाहिए और जरूरतमंदों तक समय रहते सहायता पहुंचना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं कोई असहाय या निराश्रित व्यक्ति ठंड से प्रभावित दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते मदद उपलब्ध कराई जा सके।
विनय रुहेला ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सर्द मौसम में कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे और सभी सुरक्षित रहें। इस मौके पर मेयर विकास शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटोला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।