logo

विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के उदयनाचार्य पीठ एवं डॉ प्रभात दास फाउंडेशन द्वारा 'पारंपरिक संस्कृत छन्द और आधुनिक संगीत' विषय पर सेमिनार आयोजित*

*विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के उदयनाचार्य पीठ एवं डॉ प्रभात दास फाउंडेशन द्वारा 'पारंपरिक संस्कृत छन्द और आधुनिक संगीत' विषय पर सेमिनार आयोजित*

*छन्द केवल काव्य या संगीत तक ही सीमित नहीं, बल्कि हमारी प्रत्येक सांस एवं पशु-पक्षियों के संचार सहित पूरी प्रकृति में विद्यमान- प्रो सम्पदानन्द*

कला, साहित्य एवं संगीत हमारे जीवन को परिष्कृत करते हैं, जिनसे हमारा जीवन स्वस्थ, सुंदर और सार्थक बनता है। छन्दों के साथ प्रकृति का तादात्म्य संबंध है। संगीत की चेतना हमें प्रकृति से मिलती है। एक छन्द में निबद्ध काव्य या गीत को अनेक तरह से पढ़ा या गाया जा सकता है। उक्त बातें मानव विज्ञान केन्द्र, ऋषिहुड विश्वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा के निदेशक प्रो सम्पदानन्द मिश्र ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं डॉ प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में "पारंपरिक संस्कृत छन्द और आधुनिक संगीत" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को ऑनलाइन संबोधन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि छन्द केवल काव्य या संगीत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे हर सांस एवं पशु- पक्षियों के संचार सहित पूरी प्रकृति में विद्यमान है। आधुनिक फिल्मी गानों का संबंध हमारे प्राचीन छन्दों से है, जिनकी संख्या अनन्त है। यदि हम अलग-अलग छंदों में गायन करें तो हम ज्यादा स्वस्थ एवं आनंदित जीवन जी सकते हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकान्त झा ने कहा कि छन्द और राग परस्पर काफी घुले-मिले हैं, जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता है। वैसे वेदों में 21 छन्दों का वर्णन मिलता है। छन्द या गान का अवतरण सामवेद से माना जाता है, जिसकी स्फूर्ति मानव चेतना से स्वत: होती है। उन्होंने कई छन्दों एवं रागों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक छन्द में चार चरण होते हैं। छन्दोबद्ध गीत या काव्य ही हमें आनंदित कर सकते हैं। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिवानन्द झा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि संगोष्ठी का विषय ज्ञान और व्यवहार का अद्भुत संगम है। उन्होंने वैदिक ऋचाओं एवं काव्य श्लोकों का महत्व बताते हुए कहा कि यदि हम प्रत्येक दिन छंदों में गायन करें तो अधिकांश बीमारियां शांत हो सकती हैं।
विषय प्रवेश करते हुए मण्डन मिश्र पीठ के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि पारंपरिक संस्कृत छन्द और आधुनिक संगीत के बीच बहुत गहरे संबंध हैं। संगीत और साहित्य का संबंध आत्मा और शरीर जैसा है। संस्कृत के कुछ विशिष्ट छन्द अपनी गेयता के लिए प्रसिद्ध है और आज भी आधुनिक धुनों में मौजूद हैं। उन्होंने आधुनिक फिल्मों के गायन में प्रयुक्त अनेक छन्दों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि इनका प्रयोग आधुनिक फिल्मों एवं रामायण महाभारत जैसे टीवी सीरियल्स में हुआ है जो श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उदयनाचार्य पीठ के समन्वयक डॉ मोना शर्मा ने कहा कि वेद को समझने के लिए छन्द आदि वेदांगों को समझना आवश्यक है। छन्द वेद पुरुष का चरण है, जिससे पद्यों की रचना होती है। संस्कृत-प्राध्यापिका डॉ ममता स्नेही ने स्वागत संबोधन किया, जबकि फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन। कार्यक्रम का प्रारंभ नीरज कुमार झा के वैदिक मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन से, जबकि समापन शांति मंत्र पाठ से हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्प पौधों से किया गया, जबकि संस्कृत में स्वागत गान कुमकुम कुमारी ने प्रस्तुत किया। सेमिनार में ऑनलाइन माध्यम से सीएमबी कॉलेज, घोघरडीहा के प्रधानाचार्य प्रो जीवानन्द झा तथा बंगाल से नजमा हसन सहित 70 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑफलाइन मोड में भाग लिया। वहीं सदानंद विश्वास, रवीन्द्र कुमार, जिग्नेश कुमार, सम्पा नन्दी, अनिल कुमार सिंह, सोनाली मंडल तथा अनिमेष मंडल आदि ने सक्रिय सहयोग किया। सेमिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी- शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

2
305 views