logo

अवैध खनिज परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, चार वाहन जप्त



कोरिया, 16 जनवरी 2026/*जिले में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में तहसील बैकुंठपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए कुल चार वाहनों को जप्त किया है।

कार्रवाई के दौरान दो हाइवा एवं एक मिनी ट्रक को अवैध रूप से गौण खनिज गिट्टी एवं ईंट का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वहीं रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन को अवैध रूप से खनिज कोयला का परिवहन करते हुए जप्त किया गया। सभी जप्त वाहनों को समीपस्थ थाना चरचा में अभिरक्षा में रखा गया है।

जप्त वाहनों में सीजी16 सीएच 9878 (मेसर्स अर्णव बिल्डकॉन), सीजी 12 एस 1599 (श्री कुलदीप सिंह), सीजी 16 सी 2115 (श्री नरेश साहू) तथा यूपी 64 सीटी 0967 है, जिसके वाहन चालक फरार है।

खनिज विभाग द्वारा संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

0
46 views