logo

ठाणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस (अ. प.) के अध्यक्ष नजीब मुल्ला ने पैनल समेत दर्ज की शानदार जीत

ठाणे संवादाता
ठाणे शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) को बड़ी सफलता मिली है। पार्टी के शहर अध्यक्ष नजीब मुल्ला ने अपने पूरे पैनल के साथ निर्णायक जीत हासिल की है।
चुनाव परिणाम सामने आते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नजीब मुल्ला की अगुवाई में लड़े गए इस चुनाव में मतदाताओं ने संगठन पर भरोसा जताया और पैनल के सभी उम्मीदवारों को स्पष्ट जनादेश दिया।
स्थानीय स्तर पर सक्रियता, जनसंपर्क और विकास के मुद्दों को लेकर की गई निरंतर मेहनत का फायदा पार्टी को मिला। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह जीत ठाणे की राजनीति में राष्ट्रवादी (अ. प.) की स्थिति को और मजबूत करने वाली मानी जा रही है।
जीत के बाद नजीब मुल्ला ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने जो भरोसा दिया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी।

17
988 views