logo

भाजपा बोसी उत्तरी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी भव्य स्वागत वंदे मातरम् गंगे मातरम् के नारों से गूंजा कुंडरो

आज भारतीय जनता पार्टी बोसी उत्तरी मंडल के तत्वावधान में कुडरो मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी उर्फ बाबा एवं उनके साथ उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बृजेश मिश्रा जी का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बोसी उत्तरी मंडल अध्यक्ष श्री अवधेश मिश्रा जी के द्वारा श्री अश्विनी चौबे जी को बुके, फूल-माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मंडल उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार शाह, मंडल महामंत्री श्री संजीत गुप्ता, पंकज नारायण जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री गौतम शाह, मीडिया प्रभारी श्री सुभाष पासवान, किशन साह जी, गोपाल नंदन झा जी, दिलीप भगत जी, कारू मंडल जी, दीपक मिश्रा जी, आलोक जी, अनुज जी, किशन सिंह जी, पूजा देवी जी एवं श्री विक्रम पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी ने संगठन की मजबूती, सनातन संस्कृति एवं गंगा की रक्षा पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान “सनातन की रक्षा कौन करेगा – हम करेंगे, हम करेंगे”, “वंदे मातरम्” एवं “गंगे मातरम्” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

39
1105 views