logo

आंगनबाड़ी में अवैध वसूली का बड़ा खुलासा: पर्यवेक्षक सुरतिया खरे पर गंभीर आरोप

महिला एवं बाल विकास विभाग के भटगांव परियोजना अंतर्गत सेक्टर धोबनी की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुरतिया खरे पर आंगनवाड़ी केंद्रों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्राम धोबनी के युवा नेता रोहित कुमार साहू ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, सारंगढ़ को लिखित शिकायत सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि सेक्टर अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं से प्रति माह ₹200–₹200 की वसूली गर्म भोजन मद की राशि बढ़ाने के बदले की जाती है। आरोप के अनुसार, कई केंद्रों में वास्तविक उपस्थिति कम होने के बावजूद, पर्यवेक्षक के मौखिक निर्देश पर पूरी उपस्थिति दर्ज कराई जाती है, जिससे भोजन मद की राशि बढ़ जाती है और उसी के एवज में कथित कमीशन लिया जाता है।
शिकायतकर्ता ने यह भी उल्लेख किया है कि सुरतिया खरे पूर्व में भी अपने व्यवहार और कथित लेन-देन को लेकर विवादों में रही हैं। यदि उपस्थिति में हेरफेर व राशि के दुरुपयोग के आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह आंगनवाड़ी योजना के मूल उद्देश्य — बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण उपलब्ध कराना — पर सीधा प्रहार माना जाएगा।
इधर शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने पर्यवेक्षक को 3 दिनों के भीतर परियोजना अधिकारी भटगांव के अभिमत सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया है। अब विभागीय जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और दोष साबित होने पर क्या कार्रवाई होती है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। फिलहाल मामला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

43
1331 views